पानी लेते समय सोशल डिस्टेंस का पालन सिखाया गया
बागडेहरी/जामताड़ा: सोशल डिस्टेंस को लेकर जलसहिया द्वारा एक अनोखा पहल सामने आया।शुक्रवार को जलसहिया द्वारा कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अमलादही पंचायत के काटना गांव में जलसहिया ने लोगों को जलमिनार से पानी लेते समय सोशल डिस्टेंस का पालन को लेकर लोगों जागरूक किया गया।लोगों को जलसहिया ने कहा कि अगर हम सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करेंगे तो कोविड-१९ कोरोना जैसी महामारी के चपेट में हम सब आ जायेंगे।कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंस/सामाजिक दूरी ही है।
ये भी जानना आपके लिए बहुत जरूरी है????
आप तक देश और दुनिया के सभी महत्वपूर्ण खबरें पहुंचाने के लिए राष्ट्र संवाद की एक छोटी सी प्रयास– तो आयिये देश और दुनिया की सभी महत्त्वपूर्ण खबरें जानने के लिए यूट्यूब पर जाये और R samvad news सर्च कीजिये।साथ ही चैनल सब्सक्राईब कीजिये और बेल ऑईकन को भी दबाना ना भूले।क्योंकि बेल आइकॉन दबाने से जैसे ही R samvad news YouTube चैनल पर जो भी खबरें दी जाएगी उसका नोटीफीकेशन आप तक पहूंचेगा और आप तूरंत खबर को देख सकेंगे।धन्यवाद!
https://youtu.be/M8lb0Xhf8Sg