बागडेहरी/ जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के काटाबनी स्थित महान पुरुष सिद्धू-कान्हू प्रतिमा में एक महान पुरुष का प्रतिमा टूट चुका है।वहीं दूसरी प्रतिमा का सिर टूटा हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक कोई पागल आदमी उस प्रतिमा को तोड़ दिया था जिसको ग्रामीणों ने स्कूल में रखा है।
पागल व्यक्ति ने तोड़ा सिद्धू कान्हू का प्रतिमा
Previous Article15 जून के पूर्व यूसी जमा करने का निर्देश दिया गया
Next Article बड़वा में चपाकल खराब, ग्रामीण परेशान