इस्लामाबाद: कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. पाकिस्तान के कई शहरों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ रहे है. लोगों को घरों से निकलने से रोकने के लिए सिंध प्रात में सेना बुलानी पड़ी है.पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण 799 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. सिंध प्रांत में 352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सिंध के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 225 लोग संक्रमित हैं.इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश में पूरी तरह लॉकडाउन करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि इससे अराजक स्थिति पैदा हो सकती है. इमरान ने लोगों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए खुद को पृथक कर लेने की अपील की. पाकिस्तान सरकार ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी थी और ट्रेन सेवाएं सीमित कर दी थीं.