कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में रविवार को एक परिवार के पांच सदस्य उनके घर में मृत पाए गए हैं. मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जमालपुर गांव में घटित हुई. यह आशंका है कि उनकी हत्या कर दी गई हो.
अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या कर दी गई. हमने घटना की जांच शुरू कर दी है. यह अभी प्रारंभिक अवस्था में है. एक शव लटकता हुआ मिला है जबकि अन्य के सिर में चोट के निशान मिले हैं. यह मामला हत्या और फिर आत्महत्या का भी हो सकता है. अधिकारी मे आगे बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.