निजाम खान की रिपोर्ट
आज दिनांक 18.06.2020 को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,जामताड़ा के परियोजना पदाधिकारी श्री संदीप कुमार द्वारा नाला प्रखंड के अफजलपुर पंचायत में निर्माण हो रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवासों का स्थल निरीक्षण किया गया एवं आवास के लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने की बात कही गयी ।
अफजलपुर ग्राम के लाभुक सपन बाउरी,बुधन बाउरी,अनिल बाउरी,कमल बाउरी,उत्पल बाउरी सहित कई लाभुकों के आवासों का निरीक्षण किया गया।
कई लाभुकों को निर्धारित समय मे आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।साथ ही आवास के लाभुक को आवासों में प्लास्टर का कार्य जल्द से जल्द करने का भी निर्देश दिया गया ।
परियोजना पदाधिकारी श्री संदीप कुमार द्वारा ग्रामो में निर्माण हो रहे आवासों के लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मिलने वाली कुल राशि 1 लाख 20 हज़ार तीन किस्त के संबंध में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अभिसरण के माध्यम से मिलने वाली लाभ के संबंध में भी बताया गया ।