निजाम खान
आज दिनांक 23.04.2020 को उपविकास आयुक्त जामताड़ा के निदेशानुसार DRDA के परियोजना पदाधिकारि मोतिउर रहमान के द्वारा नाला प्रखंड अंतर्गत कास्ता पंचायत के काली पहाड़ी परिहारपुर तथा विभिन्न ग्राम में मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओ का स्थल निरीक्षण किया गया। काली पहाड़ी में कार्तिक चंद्र मंडल का तालाब निर्माण का स्थल निरीक्षण किया गया जिसमे मजदूर कार्यरत थे और मजदूरों के हाथ धोने के लिए कार्यवस्थल के पास शेड में साबुन और पानी फर्स्ट एड किट का व्यवस्था किया गया था। जिसमे कार्य के दौरान मजदूर हाथ धुलाई करते हैं तथा मुह और नाक में गमछी बांध कर कार्य कर रहे थे।साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन भी कर रहे थे। मजदूरों ने बताया lockdown में भी कार्य मिला है। अपने गांव में हमलोग काफी खुश हैं। साथ ही परिहार पुर में माणिक बाउरी का सिचाई कूप निर्माण का स्थल निरीक्षण किया गया इसमे भी सभी मजदूर सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करते हुए कूप में कार्य कर रहे थे। कूप के नीचे 4 मजदूर 2 मीटर की दूरी में खुदाई का कार्य कर रहे थे।परिहार पुर में जगबंधु मांझी के तालाब निर्माण हेतु प्रखंड के तकनीकी टीम तथा वर्ड मेंबर और ग्रामीण के साथ तालाब निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया। परियोजना पदाधिकारी के द्वारा सभी मजदूरों को सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करने तथा दो मीटर की दूरी बना कर एवं नाक तथा मुह में मास्क तथा गमछी बांध कर कार्य करने एंव समय समय साबुन से हाथ धोने का निदश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में मौके पर नाला प्रखंड के सहायक अभियंता निखिल साहा,कनीय अभियंता कैलाश मंडल,ग्राम रोजगार सेवक स्वाधीन कुमार घोष ,वार्ड सदस्य अजित बाउरी और ग्रामीण उपस्थित थे।