आज दिनांक 04.01.2020 को परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री नितीश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) ने सदर अस्पताल, जामताड़ा का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन वार्डों, एक्सरे रूम आदि का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ चंद्रशेखर आजाद को अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की तथा इसमें अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज व उनके परिजन ईलाज के लिए आते हैं, अगर अस्पताल में साफ-सफाई आदि का समुचित प्रबंध नहीं होगा तो कैसे चलेगा? ऐसी व्यवस्था में तो मरीज के साथ उनके परिजन भी बीमार हो सकते हैं।
उन्होंने नियमित रूप से साफ-सफाई करने व मरीजों को दिये जाने वाले खाना-पीना भी उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। इस पर विशेष ध्यान दें।
परियोजना निदेशक ने अस्पताल के सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम के बारे में जाना, इस दौरान उन्होंने अस्पताल भवन के छत पर पहुंचे, जहां यत्र-तत्र स्थिति में कूड़ा-कचड़ा फेंका हुआ पड़ा मिला तथा पूरे अस्पताल में सप्लाई होने वाले पानी के पाईप लाईन पर कई जगह से रिसाव हो रहा था। इस पर उन्होंने प्लंबर से पूरे पाईपलाईन को छत से सटा हुआ है, को थोड़ा उपर करने को कहा जिससे कि उसके नीचे से पानी का बहाव न हो। जिसको लेकर उन्होंने संबंधित विभाग के जेई को इस संदर्भ में जांच करने रिर्पोट सबमिट करने का निदेश दिया। छत पर जलजमाव नहीं होगा तो पानी रिसाव की समस्या भी समाप्त हो जायेगी।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ चंद्रशेखर आजाद, सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौके पर मौजूद थे।