परसुडीह सदर अस्पताल को कैनकेयर की ओर से दान में मिला 15 लीटर का गीजर
अस्पताल के अधिकारियों को राहत, कोरोना मरीजों को मिलेगा फायदा
जमशेदपुर :- परसुडीह स्थित गवर्नमेंट सदर अस्पताल में मंगलवार को समाजसेवी संस्था कैनकेयर की ओर से कैनकेयर के सदस्य सरवन सिंह, तिरलोक सिंह, सुखबीर बब्बू और भास्कर द्वारा एक 15 लीटर गीजर दान किया गया. यह महत्वपूर्ण दान डॉ. बाकला और उनकी टीम को मिला. इसका उपयोग कोविड-19 मरीजों को उनके इलाज मे उपयोग और कोविड-19 मरीजों को गरम पानी दिए जाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा. अस्पताल को इसकी तत्काल आवश्यकता और आपातकालीन आवश्यकता थी. अस्पताल के अधिकारियों और वहां के कर्मचारियों को इससे राहत मिलेगी वहीं मरीजों को भी इससे काफी लाभ होगा!