Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » पदयात्रा छोड़ घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल, कराया इलाज
    Breaking News Headlines झारखंड राजनीति

    पदयात्रा छोड़ घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल, कराया इलाज

    Devanand SinghBy Devanand SinghNovember 24, 2019No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर : कोल्हान प्रमण्डल के ओबीसी विभाग के कोऑडिनेटर धर्मेन्द्र सोनकर के अध्यक्षता में ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र सोनकर ने समाज के गणमान्य सदस्यों से आग्रह किया कि नाई समाज, सोनकर समाज, विश्वकर्मा समाज, बर्मन समाज के सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान समाज निर्माण में रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर पूर्वी से सबसे शिक्षित, उपयुक्त प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ को साथ देने का वादा किये जाने पर आभार व्यक्त किया। समाज के सदस्यों ने यह भी कहा कि शिक्षकवृन्द गौरव वल्लभ के लिए घर घर जा कर अभियान चलायेंगे। उन्हें जिताने के लिए समाज तन मन धन से मदद करेगा।
    पूर्वी विधानसभा के मुख्य कार्यालय में कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय खान जी ने किया। इस बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राकेश्वर पांडे जी, चंद्रभान सिंह जी, महेंद्र मिश्रा जी, नंदलाल सिंह, फिरोज खान, संजय सिंह आजाद, एआईसीसी के आब्जर्वर मैडम नेहटा, बबलू जा, अंबुज कुमार, शेखर, देविका सिंह, बृजेंद्र तिवारी, राकेश साहू, मनोज सिंह, सौरव झा, परविंदर सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के श्री प्रमोद लाल जी, अमृत श्रीवास्तव, मनोज यादव, दल गोविंद लोहार, बलदेव सिंह, राष्ट्रीय जनता दल की योगेंद्र यादव एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा हुई।
    रविवार को कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ जी ने बिरसानगर संडे मार्केट एवं सिदगोड़ा मार्केट में जनसंपर्क अभियान चलाया। सभी जगह लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों ने खुलकर रघुवर दास को हराने की बात कही। आज के कार्यक्रम में आनंद बिहारी दुबे जी, मनोज सिंह, विजय यादव, परविंदर सिंह, संजीव रंजन, उषा सिंह, संजय यादव, अमरजीत मिश्रा, राजा सिंह राजपूत,परितोष सिंह, पवन तिवारी, सामंत कुमार अरुण सिंह, अमित पांडेय, राष्ट्रीय जनता दल के योगेंद्र यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के दल गोविंद लोहार, बलजीत सिंह, एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

    जमशेदपुर पूर्वी कांग्रेस के प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने आज दोपहर 2 बजे से बाराद्वारी देवनगर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और बस्ती के लोगों से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि अगर वो यहां से विधायक बनते है तो उनकी पहली प्राथमिकता लोगों को मालिकाना हक दिलाना होगा। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जमशेदपुर को एक नई ऊंचाई की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे एवं mgm अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करेंगे, और गरीबों को बेहतर सुविधा दिलवाएंगे।
    आज का कार्यक्रम कांग्रेस की नेत्री पूजा सिंह के नेतृत्व में किया गया, अन्य सम्मानित लोगों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय यादव, राजा सिंह राजपुत, प्रिंस सिंह, परितोष सिंह, राकेश साहू, संजीव रंजन, राज किशोर प्रसाद, लक्ष्मी देवी, आईसीसी की आब्जर्वर मैडम नेहटा एवं कई युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

    जमशेदपुर : कोल्हान प्रमण्डल के ओबीसी विभाग के कोऑडिनेटर धर्मेन्द्र सोनकर के अध्यक्षता में ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र सोनकर ने समाज के गणमान्य सदस्यों से आग्रह किया कि नाई समाज, सोनकर समाज, विश्वकर्मा समाज, बर्मन समाज के सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान समाज निर्माण में रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर पूर्वी से सबसे शिक्षित, उपयुक्त प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ को साथ देने का वादा किये जाने पर आभार व्यक्त किया। समाज के सदस्यों ने यह भी कहा कि शिक्षकवृन्द गौरव वल्लभ के लिए घर घर जा कर अभियान चलायेंगे। उन्हें जिताने के लिए समाज तन मन धन से मदद करेगा।
    मुख्य रूप से धर्मेंद्र सोनकर ,सुरेंद्र शर्म ,बिट्टू प्रसाद, सत्य प्रसाद ,विवेक शर्मा ,दीपक गुप्ता
    मुकेश प्रसाद ,गणेश गुप्ता ,लाल बाबू गुप्ता,बबलू ठाकुर ,जोगेंद्र शर्मा ,प्रमोद शाह ,मनीष यादव ,अमित साहू ,पप्पू माइटी ,विनोद सोनकर ,अर्जुन सोनकर, शिव लाल यादव एवं अन्य उपस्थित रहे

    कोल्हान प्रमण्डल के ओबीसी विभाग के कोऑडिनेटर धर्मेन्द्र सोनकर के अध्यक्षता में ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन

    कोल्हान प्रमण्डल के ओबीसी विभाग के कोऑडिनेटर धर्मेन्द्र सोनकर के अध्यक्षता में ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र सोनकर ने समाज के गणमान्य सदस्यों से आग्रह किया कि नाई समाज, सोनकर समाज, विश्वकर्मा समाज, बर्मन समाज के सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान समाज निर्माण में रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर पूर्वी से सबसे शिक्षित, उपयुक्त प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ एवं कोंग्रेस प्रत्याशी पश्चिमी विधानसभा को साथ देने का वादा किये जाने पर आभार व्यक्त किया। समाज के सदस्यों ने यह भी कहा कि शिक्षकवृन्द गौरव वल्लभ एवं आंदोलनकारी पश्चिमी विधानसभा से कोंग्रेस प्रत्याशी के लिए घर घर जा कर अभियान चलायेंगे। उन्हें जिताने के लिए समाज तन मन धन से मदद करेगा।
    मुख्य रूप से धर्मेंद्र सोनकर ,सुरेंद्र शर्म ,बिट्टू प्रसाद, सत्य प्रसाद ,विवेक शर्मा ,दीपक गुप्ता, मुकेश प्रसाद ,गणेश गुप्ता ,लाल बाबू गुप्ता,बबलू ठाकुर ,जोगेंद्र शर्मा ,प्रमोद शाह ,मनीष यादव ,अमित साहू ,पप्पू माइटी ,विनोद सोनकर ,अर्जुन सोनकर, शिव लाल यादव एवं अन्य उपस्थित रहे ।

    पदयात्रा छोड़ घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल, कराया इलाज

    जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने रविवार को मानवता का परिचय दिया. उन्होंने बिरसानगर व टेल्को क्षेत्र में पदयात्रा नहीं की. जबकि सैकड़ों लोग उनके आने का इंतजाम घंटों करते रहे. दरअसल, रविवार को प्रोफेसर गौरव वल्लभ गोलमुरी स्थित कांग्रेस कार्यालय से बिरसानगर जाने के लिए शाम करीब चार बजे निकले. कार्यालय से निकलने के बाद टिनप्लेट से थोड़ा आगे देखा कि सड़क किनारे एक घायल महिला सड़क पर पड़ी कराह रही थी. कई लोग वहां जमा थे, लेकिन लोगों की भीड़ देख कर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी. पाया कि महिला का दर्द से मारे बुरा हाल था. वे उसे अपनी गाड़ी में उठा कर सबसे पहले नजदीक के ही मर्सी अस्पताल ले गये. लेकिन वहां से मरीज को लेकर तत्काल टीएमएच की अोर भागे. वहां उन्होंने घायल महिला का इलाज करवाया. जहां पाया गया कि महिला की पांव टूट गये थे. उक्त महिला के पति अमित कुमार शर्मा ने बताया कि वे बारीडीह में रहते हैं. वे अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी बीच सामने अचानक एक गाय आ गयी. गाय को बचाने के चक्कर में दोनों सड़क पर गिर पड़े. लेकिन पीछे से आ रही एक बाइक से उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे अमित कुमार शर्मा की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने बताया कि उनके लिए जनसंपर्क जरूरी है लेकिन किसी की जान बचाना उससे कहीं ज्यादा जरूरी. बिरसानगर, टेल्को व सिदगोड़ा के लोगों से उन्होंने समय देकर नहीं पहुंचने के लिए क्षमा मांंगी.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleपरिवर्तन के दौर में मिल रहे समर्थन से पूर्वी विधानसभा से अभय सिंह की जीत तय :बबुआ सिंह
    Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद

    Related Posts

    प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के पराक्रम की सराहना की, पाकिस्तान को ‘लक्ष्मण रेखा’ बतायी

    May 13, 2025

    शीर्ष भारतीय सैन्य अधिकारी ने विदेशी रक्षा अताशे को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी

    May 13, 2025

    दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

    May 13, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    अभी-अभी

    प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के पराक्रम की सराहना की, पाकिस्तान को ‘लक्ष्मण रेखा’ बतायी

    शीर्ष भारतीय सैन्य अधिकारी ने विदेशी रक्षा अताशे को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी

    दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

    नागरिक बैनर के तले जमशेदपुर में 15 मई को निकाली जाएगी विशाल तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का होगा गौरवमयी घोष, शहर के सभी नागरिकों से भागीदारी की अपील

    बरसात के पहले बड़े नालों की सफाई-उड़ाही हो जाएःसरयू राय

    सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में एसडीएम फॉर एक्सेलेंस के बच्चे ने लहराया परचम

    राजकीय श्रावणी मेला को लेकर दुमका डीसी ने की आवश्यक बैठक

    शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए टिप्स

    कोडरमा के जयनगर रोड में सड़क दुर्घटना में युवक हुआ घायल, ईलाज के क्रम में युवक की हुई मृत्यु

    सीज फायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की…..,हमारे देश को लेकर कैसे निर्णय लेते है:दीपिका पांडेय सिंह

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.