*समस्या गिनने और गिनाने से बेहतर है समस्या का समाधान होना।समाज को दिशा देने वाले लोकतंत्र के चौथा स्तंभ,तपती धूप,कंपकंपाती ठंड,मूसलाधार वारीष,कड़कड़ाते वज्र,महामारी करोना से खतरा मोल लेते हुये अपने दायित्व का पालन करने वाले सम्मानीत पत्रकार साथियों से नम्रतापूर्वक निवेदन है कि आप आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान न्यूज कवर करते समय अगर कहीं चौक-चौराहों,गली में लोग दिखे तो थोड़ी दूरी बनाते हुये प्रेम भावना से घरके अंदर रहने अपील कीजिये।पूर्ण विश्वास है कि लोग आपकी बात सुनेंगे।*
*यह मेरा निजी विचार है।अच्छा लगे तो पालन करें।*
*निजाम* *खान,प्रभारी,झारखंड-बिहार,राष्ट्र संवाद।*