भगवानपुर,बेगूसराय : मोख्यतियारपुर गांव में पति और भाभी द्वारा मिलकर पत्नी के साथ मारपीट कर घर से भगाने मामले में मोख्यतियारपुर निवासी रामकुमार रवि उर्फ विपिन एवं रंजिता देवी के विरुद्ध भगवानपुर थाना की पुलिस ने कांड संख्या 204/23दर्ज कर आरोपी राम कुमार रवि उर्फ विपिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वही दूसरी तरफ राम कुमार रवि उर्फ विपिन ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि मेरी पत्नी पूनम देवी को 25 मई 2023 को रविंद्र कुमार रवि उर्फ रिंदू के साथ आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा तथा उसके बाद महिला थाना में 14 जुलाई 2023 को समझौता कर के घर लाया लेकिन पूनम देवी जायदा समय रविंद्र कुमार रवि उर्फ रिंदू के साथ गुजारती थी 24जुलाई 2023 को पूनम और रविंद्र कुमार उर्फ रिंदू को खेत में पकड़े गुस्सा होकर हमसे मारपीट करने लगे जब हम घर आए तो हमे रविंद्र कुमार रवि उर्फ रिंदू हमें जान से मारने का धमकी देने लगा और कहने लगा कि जेल भेज दूंगा रविंद्र कुमार रवि उर्फ रिंदू अपराधी प्रवृत्ति का आदमी है और दबंग भी है।जिससे मेरे पूरे परिवार और पूनम को भी जान का खतरा है।हालांकि इस आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज नही हुई है पुलिस आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर रही है।