*राजस्थान में सियासी उठापटक के पटाक्षेप का काउंटडाउन शुरु
फेयरमाॅन्ट होटल में चल रही विधायक दल की बैठक
मीटिंग से सीएम गहलोत समेत माकन, सुरजेवाला, पांडे व अन्य दो नेताओं ने बंद कमरे में की बातचीत
दिल्ली आलाकमान से इन वरिष्ठ नेताओं ने की बात
सुलह के तमाम रास्ते अब हुए बंद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वापस आए मंच पर
*सचिन पायलट के साथ गए बागी विधायकों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई*
होटल में चल रही विधायक दल की बैठक में कार्रवाई का प्रस्ताव पारित
बैठक में हाथ उठाकर विधायकों ने किया प्रस्ताव पारित*
सूत्र के हवाले से
*BJPराष्ट्रीय उपाध्यक्ष औम माथुर ने कहा पायलट के लिए BJPके दरवाजे खुले हैं दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना औम माथुर*
कांग्रेस विधायक दल की बैठक…!*
विधायक दल की बैठक में हुई जमकर नारेबाजी,गहलोत के समर्थन में हुई नारेबाजी,कल की विधायक दल की बैठक से ज्यादा जोश नजर आया विधायकों में,मुख्य सचेतक महेश जोशी निकले होटल से बाहर
*सांसद बेनीवाल का सीएम पर अटैक / पायलट थे मुख्यमंत्री पद के दावेदार, गहलोत के नाटक का अब पर्दाफाश हो चुका है..!!*
Jul 14, 2020
जयपुर. राजस्थान में चल रही सियासी उथल-पुथल के मध्य आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक तथा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत के नाटक का पर्दाफाश हो चुका है, जो स्वयं दूसरे दल के विधायकों की खरीद फरोख्त करके दूसरी बार सीएम बने हैं। ऐसे में उन्हें दूसरों पर मनगढंत आरोप लगाने का कोई हक नही है। गहलोत में थोड़ी सी नैतिकता बची है तो स्वयं को आगे आकर त्याग पत्र दे देना चाहिए।
राजस्थान में जब सरकार बनी तब सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री पद के असली हकदार थे। क्योंकि चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा गया था। पायलट के कारण ही कांग्रेस की प्रदेश में जीत हुई थी। परंतु अशोक गहलोत ने दिल्ली में लगातार परिक्रमा करके मुख्यमंत्री का पद हासिल कर लिया।
प्रदेश कांग्रेस पद से हटाए गए सचिन पायलट
*आईसीएसई बोर्ड,साइंस की झारखंड के 3rd टॉपर अनुष्का भारद्वाज को कुणाल षाड़ंगी ने किया सम्मानित*
✍️आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में झारखंड राज्य में *तीसरे स्थान और सेक्रेट हार्ट कन्वर्ट स्कूल की टॉपर बनीं जमशेदपुर की अनुष्का भारद्वाज* को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।अनुष्का भारद्वाज जमशेदपुर स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा हैं जिन्होंने 12वी की बोर्ड परीक्षा में 98.5 फीसदी अंक लाकर झारखंड राज्य और प्रदेश स्तर पर जमशेदपुर का मान बढ़ाया। इस मौके पर *भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह युवा नेता कुणाल षाड़ंगी* ने छात्रा के घर जाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस क्रम में कुणाल षाड़ंगी ने अनुष्का को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दिये।
*झारखंड प्रदेश भाजपा द्वारा युवा नेता कुणाल षडंगी जी को प्रदेश प्रवक्ता मनोनित किए जाने पर एमजीएम ग्रामीण मंडल में हुआ भव्य स्वागत।*
✍️ *झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश जी* के द्वारा नई कमिटी का गठन किया गया है। इसमे पूर्वी सिंहभूम जिले से युवा हृदय सम्राट कुणाल षडंगी जी को *प्रदेश प्रवक्ता* बनाये जाने पर जिले के भाजपा *कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह* देखने को मिल रहा है। विभिन्न मंडलों में कुणाल जी का स्वागत किया जा रहा है।इस कड़ी में आज जुगसलाई विधानसभा के अंर्तगत *एमजीएम ग्रामीण मंडल* भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा *कुणाल षडंगी जी को अंगवस्त्र व गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया गया।*
इसमे विशेष रूप से युवा मंडल अध्यक्ष अर्जुन रजक, महामंत्री कृष्णा कर्मकार, उपाध्यक्ष प्रदीप प्रामाणिक, मानेश्वर गौर, संभु नाथ सिंह,जनजातिय उपाध्यक्ष धनंजय सिंह,सशी सिंह सरदार, जितेन रजक, आलोक रोजक समेत अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
*जयपुर-भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई प्रारंभ।*