बाल विकास परियोजना समेत कई विभाग पर लगे गंभीर आरोप
संतोष चौरसिया
बेगूसराय वीरपुर
प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन वीरपुर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्य्क्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।बैठक का संचालन उप प्रमुख सुबोध पासवान ने किया।बैठक की शुरुआत सदन के सदस्यों के परिचय प्राप्त से शुरू हुआ।इस अवसर पर सर्वप्रथम नौला पंचायत की मुखिया रीचा देवी ने पंचायत आवास सहायक के कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे बिचौलियों के डेरा पर निवास करते हैं और उन्हीं के दिशा-निर्देश पर वह कार्य करते हैं।जिन्हें दो मंजिला मकान बना हुआ है,उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है,जो मानक के अनुरूप का उल्लंघन हो रहा हैं।इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।जिसपर बीडीओ अरुण कुमार निराला और आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।वीरपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने वीरपुर सब्जी बाजार से जलनिकासी के साथ ही नाला निर्माण और पकड़ी गांव के लोगों को गांव में ही राशन का दुकान खोलने की मांग की।गेंन्हरपुर पंचायत के मुखिया अशोक पासवान ने उक्त पंचायत में कचरा प्रबंधन की मांग की।उन्होंने पूर्व मुखिया की मनमानी पर रोष प्रकट किया।उन्होंने पंचायत की कई महत्वपूर्ण संसाधनों पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया।इसकी जांच करने की मांग की।जिसपर बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।जगदर पंचायत की मुखिया आशा देवी ने पंचायत में हॉस्पिटल की मांग की।भवानंदपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण की जानकारी न तो जनप्रतिनिधियों और न ही ग्रामीणों को सूचित किया जाता है।जिस पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार गोयनका ने कहा कि उक्त पंचायत में दो एएनएम प्रतिनियुक्त है और एएनएम का कार्य टीका लगाना और आशा,सेविका व सहायिका का कार्य है लोगों को सूचित करना।नौला की पंसस अनामिका कुमारी ने नौला के उप स्वास्थ्य केंद्र को राजकीय औषधालय का दर्जा देने की मांग की।प्रमुख मीना देवी ने प्रखंड क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की।जिसपर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून जन-जागरण से ही पूरी तरह लागू किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना दे।सूचक का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।उप प्रमुख सुबोध कुमार पासवान ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर चालू करने की मांग की।वीरपुर पश्चिम की पंसस रीता कुमारी ने यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की।जिसपर कृषि समन्वय ने बताया कि विगत कई दिनों से बेगूसराय में रैंक पॉइंट नही लगने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुआ है।उम्मीद है कि एक-दो दिनों के अंदर 32 टन यूरिया वीरपुर प्रखंड के लिए आवंटित किया जाएगा।यहां मात्र दो पैक्स का लाइसेंस खाध बेचने के लिए जारी है।शेष पैक्स रेणूअल कराएं।पर्रा के पंसस नवीन कुमार सिंह ने पर्रा मंठ की जमीन से संबंधित मुद्दा उठाया।जिसपर सीओ ललिता कुमारी ने कहा कि मामले की जांच कर अविलंब कार्य किया जाएगा।पंसस अनामिका कुमारी,रीता कुमारी,मुखिया दीपक कुमार, मो.असजद,राजीव कुमार आदि ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यशैली पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ये बराबर कार्यालय से गायब रहती है और इनकी कार्यशैली ठीक नही रहती है।जो गंभीर समस्या है,इस पर अविलंब कार्रवाई की जाए।वहीं जिलापरिषद सदस्य शिल्पी कुमारी ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड के सभी गैरमजरूआ जमीन आम एवं सड़क की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त के साथ ही प्रखंड के सभी विद्यालयों में शिक्षक को समय से उपस्थिति एवं बच्चों को मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिया जाए तथा प्रखंड के सभी कार्यालयों में आम जनता के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र को समय सीमा के अंदर नियमानुसार कार्यवाई करें।एवं प्रखंड के सभी प्रार्थमिक स्वास्थ्य उप स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक एवं कर्मी ससमय उपस्थित होकर सुचारू रूप से सेवा प्रदान करें ताकि आम जनमानस को इलाज के लिए दर दर भटकना नहीं पड़े।सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक पूछताछ काउंटर खोलने की अपील की जिसमें एक कर्मचारी लोगों को संबंधित विभाग की जानकारी को दें।इस महत्वपूर्ण बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बिजली विभाग के कनीय अभियंता,पी एच डी के अधिकारी समेत कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिससे जनप्रतिनिधियों में आक्रोश देखा गया इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने बताया कि जो अधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं उनको सूचना जारी कर स्पस्टीकरण मांगा जाएगा।बैठक में पंसस कलावती देवी,स्मिता कुमारी,
पुष्पांजलि कुमारी,लेवर इंस्पेक्टर श्री प्रकाश,पीओ संजीव कुमार, बीपीआरओ नीतीश कुमार, बीसीओ सचिन कुमार वर्मा,प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी सीमा रानी बोस आदि मौजूद थे।