पंजाब नैशनल बैंक का जमशेदपुर में एमएसएमई ऋण एक्सपो का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पंजाब नैशनल बैंक, रांची मंडल द्वारा 13 फरवरी को होटल कैनेलाईट, साकची, जमशेदपुर में एमएसएमई ऋण एक्सपो का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विजय आनन्द मुनका, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स, पूर्वी सिंहभूम के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीएनबी प्रधान कार्यालय, दिल्ली से सहायक महाप्रबंधक, श्री विपुल कुमार वर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस एक्सपो का संचालन पीएनबी राँची मंडल के उप मंडल प्रमुख श्री नितिन कुमार बंका द्वारा की गई। इस एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों के व्यवसायिक सपनों को सशक्त बनाने, व्यवसाय हेतु विशेष एमएसएमई उत्पादों और योजनाओं की जानकारी प्रदान करने, डिजिटल माध्यम से पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस और पीएनबी ट्रेड ग्रोथ जैसे एमएसएमई ऋण तुरंत स्वीकृति प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध कराना था। इसमें काफी ग्राहकों ने बड़ी उत्साह एवं उमंग के साथ इस एक्सपो में आए और इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर सीएससी प्रमुख श्री रोशन कुमार, मंडल कार्यालय से मुख्य प्रबंधक श्री राजेश कुमार झा, पीएलपी प्रमुख श्री परविंदर कुमार, मुख्य प्रबंधक साकेत कुमार और शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पंजाब नैशनल बैंक का जमशेदपुर में एमएसएमई ऋण एक्सपो का आयोजन
Previous Articleतोमर का लोकगीत ‘चाँद के अंजोरिया’ रिलीज़ हुआ
Next Article राजस्व वसूली में परिवहन विभाग जमशेदपुर अव्वल