संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
अग्निसमालय वीरपुर बेगूसराय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा आग से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्रा एवं नौला पंचायत के लोगों को जागरूक किया।जिसमें लोगों को बताया गया कि गैस सिलेंडर एवं रेगुलेटर से अचानक लगने वाले आग से डरने के बजाय थोड़ी सी सावधानी बरतने से तुरंत काबू पाया जा सकता है।आग के लपटे के सामने के बजाय पीछे से थोड़ी सतर्कता के साथ उसको सूती कपड़े को भिंगोकर ढक देने से आग पर काबू पा सकते हैं। इसके साथ ही रेगुलेटर को पीछे से ढक कर भी आग पर काबू पा सकते हैं।इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन पर्रा पंचायत के सरौंजा गांव के इमामवारा के साथ ही नौला गांव में आयोजित महावीर मंदिर के मेले में किया गया।जिससे सैकड़ों लोगों ने सीखा साथ ही लोगों ने बताया किये नाटक बहुत ही जरूरी है इस तरह के कार्यक्रम से लोग आसानी से मुश्किल काम को कर सकते हैं।आयोजक टीम के कर्मी को लोग बहुत ही सराहनीय कदम बताया।मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मी मनीष कुमार,धीरज कुमार, पर्रा पंचायत के मुखिया मोहम्मद असजद, नौला पंचायत के मुखिया रिचा सिंह,सरपंच विश्वनाथ पंडित, पुर्व पंसस शंभु पासवान,प्रीतम सिंह, समेत ग्रामीण मौजूद थे।