उत्रेक्थ. नीदरलैंड के यूट्रेच शहर में गोलीबारी की एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और नौ लोग घायल हो गये. शहर के महापौर ने सोमवार को यह जानकारी दी. महापौर ने बताया कि अधिकारी इस घटना को संभावित आतंकवादी हमले के तौर पर देख रहे हैं.यूट्रेच के महापौर जान वान जानेन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस वक्त हम लोग तीन लोगों के मारे जाने और नौ लोगों के घायल होने की पुष्टि कर सकते हैं. घायलों में से तीन की हालत नाजुक है.’’ नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने कहा कि यूट्रेच गोलीबारी मामले की जांच संभावित आतंकवादी हमले के तौर पर की जायेगी. उन्होंने कहा कि नीदरलैंड ‘‘असहिष्णुता के सामने कभी घुटने नहीं टेकेगा’’. हेग में देश के न्यायमंत्री के साथ पत्रकारों वार्ता में रूटे ने बताया कि घटना में ‘‘कई लोगों के हताहत होने’’ की आशंका है. इससे पहले फोटोग्राफरों ने घटनास्थल पर चादर में लिपटे शव को देखा था.
नीदरलैंड के ट्राम में हुई गोलीबारी में तीन की मौत, आतंकवादी हमले की आशंका
Previous Articleबेहद हॉट अवतार में नजर आईं दिशा पाटनी
Next Article होली पर 20 से 24 मार्च तक बंद रहेंगे बैंक