नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ शपथ ले ली. शुक्रवार को उन्होंने मंत्रियों के काम का बंटवारा भी कर दिया. शपथ ग्रहण के दौरान तीसरे नंबर पर शपथ लेने वाले अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सरकार में सबसे शक्तिशाली मंत्री होंगे. उन्हें गृह मंत्री बनाया गया है. राजनाथ सिंह को निर्मला सीतारमन की जगह रक्षा मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमण को अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं एस जयशंकर विदेश मंत्री होंगे. पुरानी सरकार में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज इस बार मंत्री नहीं बनी हैं. पीयूष गोयल को पहले की तरह रेल मंत्रालय तो नितिन गडकरी को सड़क व परिवहन मंत्री बनाया गया है. प्रह्लाद जोशी को संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया है तो नरेंद्र तोमर ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा, प्रधानमंत्री को आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने दोबारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय दिया है. जो काम मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में किया है, लोगों के घर से लेकर जेब तक असर दिखा है. इसी का नतीजा है कि जनता ने मोदी जी को भारी बहुमत दिया है.
निर्मला सीतारमन ने वित्त मंत्रालय का चार्ज संभाला
Previous Articleविदेश मंत्री बनने वाले पहले नौकरशाह बने एस जयशंकर
Next Article नयी सरकार की शुरुआत सही दिशा में