सुधीश प्रसाद की रिपोर्ट
मांझागढ़, गोपालगंज : थावे मसरख रेल खण्ड में जी एम अतुल कुमार शर्मा ने थावे और मांझागढ़ का निरीक्षण किया इलेक्ट्रिक पर चल रही ट्रेन और कि गयी इलेक्ट्रिक व्यवस्था का रेलवे लाईन के साइड से कराई जा रही मिट्टी भराई से लेकर अन्य तकनीकी का भी निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान जहा जो गड़बड़ी महसूस किया गया वहां चुस्त दरुस्त करने का विभागीय निर्देश दिया गया ।
निरीक्षण के दौरान रेलक्रोसिन बन्द रहने के कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहने से लोग परेशान थे ।वही दूसरी तरफ अहिंसा सेना के संयोजक राम कुमार मांझी ने जीएम को मांग पत्र सुपुर्द करते थावे मसरख रेल खण्ड पर 7 जोड़ी पैसेंजर और एक्प्रेस ट्रेन चलाने की मांग किया ।इस मौके रेलवे रेल कर्मी थे ।