नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में COVID 19 (कोरोना वाइरस ) के रोकथाम, सावधानी, एवं लक्षणों के बारे में प्रशिक्षण।
रिपोर्ट,
युद्ध पति खां, नाला, जामताड़ा।
आज दिनांक 24.3.20 को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में SDPO साहव के देख-रेख में सभी ANM को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक के रुप में डा* गुणिता, डा* आर* के* बाबु, डा* देवानन्द प्रकाश, डा* दूर्गेश झां, डा* नदीया नन्द मंडल एवं ग्यास उद्दिन ने ANM सभी को प्रशिक्षण दिया।
जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित थे, SDPO श्री मनोज कुमार झां,
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री सुनील कुमार प्रजापति एवं स्वास्थ्यकर्मीगण।
प्रशिक्षण प्रप्त किया ANM मीना कुमारी, किरण सिन्हा, रुपम कुमारी, दुलदुली रुईदास, सुधा कुमारी, लक्ष्मी राणी।
सहिया साथी – सरस्वती गोरांई, रीता गोरांई, मानकुमारी घोष रासमणि माहातो, मंजु माराण्डी,हाईरानी पाल आदि उपस्थित थे।