नारायणपुर पुलिस ने हत्या आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गिरफ्तार व्यक्ति वर्ष 2018 में थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी में हुए सुखदेव मंडल हत्याकांड में था अभियुक्त
नारायणपुर (जामताड़ा):नारायणपुर पुलिस ने सोमवार को हत्या मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या मामले में गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप सिंह पर 23 जनवरी 2018 को नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी चौक पर अहिल्यापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत घसको निवासी सुखदेव मंडल हत्याकांड का अभियुक्त था !गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नारायणपुर थाना में कांड संख्या 18/18 धारा 302/34 दर्ज है जो लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे रविवार की रात्रि को नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !
सुखदेव मंडल और कुंजविहारी मंडल परिवार में थी पुरानी दुश्मनी :वहीँ सुखदेव मंडल हत्या कांड में मृतक के माँ ने जो पुलिस अनुसंधान में बताया उसके अनुसार सुखदेव मंडल एवम कुंजविहारी मंडल परिवार के बीच पुरानी दुश्मनी बताई थी माँ द्रौपदी देवी ने जिक्र किया था कि इससे पूर्व के हत्या कांड में सुकर मंडल की भी हत्या हुवी थी जिसमे बिहारी मंडल जेल गया था इसी तरह वर्ष 2001 में भेरो मंडल हत्याकांड में सुखदेव मंडल जेल गया था इसी तरह दोनों परिवारों के बीच वर्षो से दुश्मनी थी !वहीँ वर्ष 2018 में मुरलीपहाडी चौक पर 23 जनवरी 2018 को सुखदेव मंडल हत्या में कुंजविहारी मंडल एवम उनके अन्य साथियों के साथ बीते रविवार को गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप सिंह का नाम भी शामिल था जिसे नारायणपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !
क्या कहते है थाना प्रभारी :मामले में नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि 23 जनवरी 2018 को थाना क्षेत्र के मुरलीपहाडी चौक पर सुखदेव मंडल हत्या कांड के नामजद अभियुक्तों में से एक दिलीप सिंह को नारायणपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !उक्त घटना में नामजद सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी इससे पूर्व ही नारायणपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है !थाना क्षेत्र में किसी भी अपराधी को फलने फूलने नही दिया जाएगा !अपराधी जो भी हो कानून के पकड़ से बहुत दिनों तक दूर नही रह सकता !
वहीँ नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी से अपराधियों में नारायणपुर पुलिस का भय है तो दूसरी तरफ़ आम जनता नारायणपुर थाना प्रभारी अजित कुमार के अपराध एवम अपराधी मुक्त थानाक्षेत्र मुहिम की भरपूर प्रसंशा कर रहे है !
फ़ोटो1:पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त !