नारायणपुर थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों का किया गया स्वास्थ्य जाँच
नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना परिसर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार दास के नेतृत्व में नारायणपुर थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का कोविड 19 संबंधित स्वास्थ्य जाँच किए गए !इस संबंध में नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार दास ने बताया कि विभागीय निर्देश पर नारायणपुर थाना परिसर में कार्यरत थाना प्रभारी अजित कुमार समेत समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का कोविड 19 संबंधित थर्मल स्क्रेनिग, हृदयगति, रक्तचाप समेत अन्य आवश्यक जाँच किए गए प्रारम्भिक जाँच में सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मियों के नकारात्मक रहे किन्ही में भी कोविड 19 संबंधित लक्षण नही पाए गए इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को कोविड 19 से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह भी दिए !मौके से थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि पूरी नारायणपुर पुलिस टीम का कोविड 19 संबंधित स्वास्थ्य जाँच करवाना विभाग की बहुत ही अच्छी पहल है !चूँकि पुलिस इस कोविड 19 महामारी में थाना क्षेत्र के विभिन्न लोगों के संपर्क में रहे हलाँकि इस दौरान हमने खुद कोविड 19 को लेकर लागू स्वास्थ्य संबंधी मानकों का सख़्ती से पालन किया एवं क्षेत्र के लोगों को भी अनुपालन करने की अपील भी किया !स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया जाना स्वागत योग्य है !वहीँ उक्त स्वास्थ्य जाँच में चिकित्सक केदार महतो, स्वास्थ्य कर्मी प्रफ्फुल रवानी, नारायणपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर रंजीत राम, जयप्रकाश एक्का, मनोज कुमार, समेत सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे !