नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर प्रखण्ड अंतर्गत कार्यरत मनरेगाकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाने को लेकर सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।अपने ज्ञापन में मनरेगाकर्मियों ने कहा कि है कि हमारी चिर लंबित मांगों का अभी तक पूरा नही होना एवं मनरेगा में अधिनियम के विरूद्ध कार्य का अनावश्यक दबाब को लेकर हमने झारखण्ड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आवाहन पर आज से तीन दिनों तक सांकेतिक हड़ताल पर जा रहे है।वही किसी आवश्यक कार्य हेतु बीडीओ श्री यादव के कार्यलय में मौजूद नही रहने के कारण मनरेगाकर्मियों में अपनी ज्ञापन को अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह को सौंपा !ज्ञापन सौंपने वाले मनरेगाकर्मियों में राधेश्याम पंडित, मो, फहीमुद्दीन, अब्दुल वाहिद, मो, सुल्तान, मेघलाल रजक,महेश आदि मौजूद थे।