नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण फैलता ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 69921 नए मामले सामने आए हैं और इन मामलों के बाद अब देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 36,91,166 हो गया है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 819 लोगों की मौत हुईहै. अबतक पूरे देश में 65288 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर घटकर 1.76 प्रतिशत तक आ गई है.
आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 65081 लोग स्वस्थ हुए हैं. देशभर में अबतक 2839882 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 7.85 लाख एक्टिव मामले हैं और देश में 76.93 प्रतिशत रिकवरी रेट है.
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अबतक देश में कुल 4.33 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. सोमवार को देशभर में 1016920 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.