मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह
टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को मंसूरचक के निजी कोचिंग संस्थान पर हुआ। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न संकूलों से आये नवनियुक्त टीइटी शिक्षकों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने संबोधित करते हुये कहा कहा कि बिहार सरकार सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को नष्ट कर देना चाहती है।
सरकार सूबे के टीइटी एसटीइटी शिक्षकों से भेदभाव और शोषण का रवैया अपना रही है। आठ, दस और बारह वर्ष के सेवाअवधि की बाध्यता रख के टीइटी एसटीइटी शिक्षकों को प्रधानशिक्षक और प्रधानाध्यापक की बहाली से बेदखल करने की साजिश की जा रही है। नियमों को ताक पर रख कर बगैर टीइटी एसटीइटी के ही प्रधानशिक्षक और प्रधानाध्यापक बहाल करने की अधिसूचना जारी की जा रही है। सड़क से लेकर न्यायालय तक सरकार के अंधेरगर्दी का लोकतांत्रिक प्रतिरोध किया जायेगा। मौके पर मौजूद प्रखंड अध्यक्ष कैसर आजम ने कहा कि जिस प्रकार परीक्षा को योग्यता का आधार मानकर प्रधान शिक्षक का अलग संवर्ग गठन किया जा सकता है ठीक उसीप्रकार राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बहाल सूबे के टीईटी एसटीइटी शिक्षको का अलग संवर्ग गठित किया जाना चाहिए। शिक्षकों के वेतन एवं एरियर भुगतान तक में अराजकता का आलम है। सरकार को अगर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से मतलब होता तो पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर आये शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार नही करती।
गोपगुट ने सहायक शिक्षक का दर्जा, पुराने पेंशन की बहाली, नियमावली के अधिनियमों के अंतर्गत प्रोन्नति व पदौन्नति, नियमित वेतन भुगतान और लंबित एरियर भुगतान के मांग पर संघर्ष को तेज करते हुये राज्यव्यापी आंदोलन का एलान किया है। इसी क्रम में पांच से पंद्रह मार्च के बीच सूबे के तमाम प्रखंडों में तमाम पुराने और नवनियुक्त टीइटी शिक्षकों को गोलबंद करते हुए शिक्षक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। 26 मार्च को जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रदर्शन होगा। और सूबे के तमाम टीइटी शिक्षकों को गोलबंद करते हुए तीन अप्रैल को पटना में टीइटी शिक्षक महासम्मेलन होगा।
अभिनंदन समारोह के दौरान कासिद अंसारी, दिव्या कुमारी, मो० सैयद सफदर हुसैन, मो० राजा, शौक अहमद, निभा कुमारी, सुशील कुमार शर्मा, जठर अंसारी, मनोज महतों, मो० तमिल, जाहिदा नगमा, मो० साजिद, प्रणव कुमार , प्रखंड सचिव सुरेंद्र कुमार, जिला सचिव सचिंद्र प्रसाद सिंह तमाम शिक्षक उपस्थित थे।