भागलपुर
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
भागलपुर के नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल नवगछिया पुलिस और एसटीएफ पटना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों नवगछिया के नवादा थानाक्षेत्र के सवधेश कुमार व मुंगेर के धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने तीन अर्द्ध निर्मित पिस्टल, दो पिस्टल के मैगजीन, दो गोली, एक लोडेड कट्टा और हथियार बनाने में प्रयोग होने वाला उपकरण बरामद किया है। नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि 10 मार्च को सूचना प्राप्त हुई कि नवगछिया पुलिस जिला में बाहर के हथियार तस्करों के द्वारा अवैध रूप से अग्नियास्त्र का निर्माण एवं बिक्री किया जा रहा है। एसटीएफ बिहार की टीम भी इस पर पर आसूचना संकलन कर रही थी। इसको लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। गठित टीम और एसटीएफ द्वारा तेतरी में एक व्यक्ति को बाइक के साथ पकड़ा गया। उसके पास से कई हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए है । गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि मुंगेर के धर्मेंद्र कुमार उसके घर पर रहकर अवैध हथियार का निर्माण और बिक्री करवाता है उसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।।