नमन द्वारा गणतंत्र दिवस पर हुआ झंडोत्तोलन
कर्तव्य के साथ अधिकार की बात सिखाता है संविधान-जयप्रकाश
आज साकची स्थित कार्यालय में नमन परिवार द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित जिसमें विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के साथ मातृशक्ति व युवाओं की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही l कार्यक्रम में झंडोत्तोलन चमकता आईना के सम्पादक जयप्रकाश सिंह ने किया और अपने संबोधन में कहा कि -हमारा देश और संविधान पूरी दुनिया में श्रेष्ठ है जरूरत सिर्फ उसे समझने की है हम अपने अधिकार की बात तो करते हैं पर अपने कर्तव्य को भूल जाते हैं आज जरूरत अपने कर्तव्य को याद कर उसका पालन करने की है l
इस अवसर पर उपस्थित राजीव कुमार ने कहा कि -ये देश सदैव महान था है और रहेगा नमन है उन शहीदों को जिन्होंने इसके परम वैभव के सपनों को पूरा करने के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया l
कार्यक्रम में मंच संचालन पप्पू राव व धन्यावाद ज्ञापन राम केवल जी ने किया
कार्यक्रम में सुखविन्दर सिंह निक्कु, सिद्घनाथ सिंह, पशुपतिनाथपाण्डेय, हरी सिंह, जसवंत सिंह भोमा, प्रमिला शर्मा,समरेश सिंह,जुगनू पांडे, लता सिन्हा, नवीन तिवारी, महेश मिश्रा, तनुश्री, अनीशा सिन्हा, विवेक कामत, संजय, संदीप सिंह , लक्की कौर, अशोक दास, विभाष मजुमदार, अभिषेक पांडे,अनिल शर्मा,अनुज, घनश्याम, विनोद,लक्की सहित काफी संख्या में नमन के स्वयंसेवक उपस्थित होकर राष्ट्रध्वज को अपनी सलामी दी l