कुणाल कुमार की रिपोर्ट
सुपौल : तेजी से हो रही शहरीकरण की दिशा में पंचायतों को उत्क्रमित कर नगर निकाय बनाने की पहल की गई है। इस कड़ी में सरकार ने सुपौल जिले में तीन नए नगर निकाय के गठन का निर्देश दिया है। जिसमे त्रिवेणीगंज को नगर परिषद पिपरा और सिमराही को नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया है। आम लोगों को विशेष सुविधा मिले और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो इसको लेकर इसका गठन किया जाना है। जाहिर है सरकार के इस फैसले को अमली जामा पहनाने के लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है। जिसके तहत तीनो नगर पंचायत और नगर परिषद में सीमांकन और वार्ड गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार के निर्देश के अनुसार 11 मार्च तक वार्ड का गठन किया जाना है। जिसको लेकर नगर प्रशासन सक्रिय है।