कार्यशाला का आयोजन।
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला/जामताड़ा।
आज दिनांक-09.05.2020 को कुलडंगाल पंचायत भवन में चार पंचायतों को मिलाकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमे पंचायत पांजुनीया, पाकुड़िया, टेसजोरिया,
एवं कुलडंगाल पंचायत सामिल है।
इस कार्य शाला का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं को शुरु करने के लिए।
जिसमे से
बिरसा मुंडा बागबानी योजना,
इसमें 112 पौधा लगेगा जिसका प्राकल्लित राशि ₹ 3,56,856/- निजि या सरकारी जमीन पर लगाया जाना है।
यदि सरकारी जमीन है तो 30 साल के लिए पट्टा दिया जाएगा।
इस कार्यशाला में उपस्थित थे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री सुनील कुमार प्रजापति।
चार पंचायत के पं• सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।