धारा 370 की समाप्ति ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि: राजेश शुक्ल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक ,प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर जम्मू कश्मीर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष में धारा 370 की समाप्ति ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। जम्मु काश्मीर का भारत मे पूर्ण विलय के साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित सम्पूर्ण देशवासियों की भावनाओं को मूर्त रूप मिला। उनका स्वप्न साकार हुआ है।
श्री शुक्ल ने आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा है कि डॉ मुखर्जी के जीवन दर्शन जीतने तब प्रासंगिक थे उससे अधिक आज भी है। युवा पीढ़ी को उनके बताए मार्ग और दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिये।