बागडेहरी/कुंडहित(जामताड़ा): बीते सोमवार को जामताड़ा अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी। इसी को देखते हुए मंगलवार सुबह बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार तथा कुंडहित थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह दलबल के साथ माईकिंग कर गांव- गांव जाकर के लोगों को धारा 144 के बारे में जागरूक किया। जिसमें कहा गया कोई भी बिना आवश्यक घर से बाहर ना निकले।बिना आवश्यक घर से बाहर निकलने पर पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कहा कि यह धारा 144 आपके हित में लागू की गई है।क्योंकि इस समय पूरा विश्व नवल कोरोना वायरस के दहशत में जी रहा है। बता दे बागडेहरी थाना प्रभारी बागडेहरी,छोलाबेड़िया,मुड़ाबेड़िया, नौडीहा,निजमानधारा,सुद्राक्षीद्रपुर, गायपाथर, विक्रमपुर ,लाइकापुर और कुंडहित थाना प्रभारी महेशपुर ,कुंडहित, बाघाशोला,बाबूपुर बनकाठी सहित दोनों थाना क्षेत्र के लगभग सभी गांव में धारा 144 को लेकर के प्रचार प्रसार की गई।
धारा 144 लागू होने से बागडेहरी बाजार पर छाया सन्नाटा: जिलेभर में धारा 144 लागू हो जाने से बागडेहरी बाजार में दिनभर सन्नाटा छाया रहा। लोग अपने घरों के अंदर दुबके रहे।बिना आवश्यक लोगों को घर से बाहर नहीं निकलते देखा गया।बागडेहरी बाजार में प्रथम दिन धारा 144 का व्यापक असर देखा गया।वही राशन दुकान में भी लोगों का जमावड़ा नहीं देखा गया ।साथ ही थाना क्षेत्र के लगभग सभी गांव में कुछ मात्रा छोड़कर धारा 144 का व्यापक असर देखा गया।