आलोक कुमार की रिपोर्ट
गोपालगंज:उचकागांव स्थानीय थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में पट्टीदारों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है|बताया जा रहा है कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के लुहसी गांव के अच्छेलाल साह उनके परिवार के लोगों के साथ अपने दरवाजे पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनके पट्टीदार लोहे के रड, कुदाल, फरसा, तलवार के साथ उनके दरवाजे पर पहुंच गए और वहां बैठे लोगों पर हमला कर दिया गया। जिसमें गांव के वृद्ध अच्छेलाल साह, उनके बेटे चंद्रमा साह, मोहन साह सहित एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के दौरान पट्टीदारों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं के छेड़खानी भी किया गया वहीं विरोध करने पर उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।
वहीं उनके कपड़े फाड कर उन्हें अर्धनग्न कर दिया गया। इस दौरान पट्टीदारों द्वारा अलमीरा से 75 हजार रुपए नगद और चंद्रमा साह और मोहन साह के गले से सोने की चेन छीन लिया गया है। सभी घायलों को पड़ोसियों द्वारा इलाज के लिए उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां घायल अच्छेलाल साह के चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना का कारण जमीन का बंटवारा बताया जा रहा है।मामले को लेकर घायल अच्छेलाल साह के आवेदन पर अपने पट्टीदार हृदयानंद साह, उनके भाई विद्या साह, चंदन साह, प्रदीप साह, नीरज साह, नंदलाल साह, सुखी देवी, सुनैना देवी, सरवन साह, कुमकुम देवी सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।