धातकीडीह तालाब से गरम नाला से लापता किशोरी की लाश बरामद
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में स्थित धातकीडीह तालाब से आज सुबह एक 15 वर्षीय किशोरी की लाश बरामद की गई है। मृतका की पहचान गरम नाला की रहने वाली सरस्वती कुमारी के रूप में की गई है, वह बुधवार की शाम अपने घर से गायब हो गई थी। इसकी सूचना बिष्टुपुर थाना को दी गई थी पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला है और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह कुछ लोगों ने तालाब में तैरती हुई लाश देखी और फिर पुलिस को सूचित किया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि लापता सरस्वती ने तालाब में कूदकर सुसाइड की है अथवा उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि उसकी मौत का क्या कारण है वैसे पुलिस आरंभिक जांच कर रही है।