दौलतपुर मुखिया के विरुद्ध निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण करने का लगाया आरोप, रोक की मांग
खोदावंदपुर/बेगूसराय. दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी दामोदर पासवान के पुत्र सोनेलाल पासवान ने अपने ही पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र पासवान के विरुद्ध निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है.अधिकारियों को समर्पित आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि निहायत ही गरीब और भूमिहीन श्रेणी के हैं. उनके पास चंद कट्ठे ही जमीन है.जिसपर बल पूर्वक मुखिया सुरेंद्र पासवान के द्वारा ईट सोलिंग पथ का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसा करने से मना किया तो मुखिया ने मेरे साथ मारपीट किया और कहा जहां जाना है जाओ, हम सोलिंग करेगें.सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि निजी जमीन पर बिना भूस्वामी की सहमति से सरकारी राशि से कार्य करना निषेध है.मामला संज्ञान में आया है, हलका कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है.जांच में आरोप सत्य पाये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई किया जायेगा.
कहते हैं मुखिया-
पूर्व से ही पंचायत योजना से स्वीकृत था.मैं अपने निजी कारणों से मुखिया के पद से त्याग दे चुका हूँ.अब मैं मुखिया नहीं रहा. आज में गांव में भी नहीं हूँ.मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत एवं स्थानीय राजनीति से प्रेरित है.
सुरेन्द्र पासवान, निवर्तमान मुखिया, ग्राम पंचायत राज दौलतपुर.