बिहार उपब्यूरो चंदन प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय (भगवानपुर ) भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव में दो भाईयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई हैं । इस सम्बंध में जगनारायन महतों के पुत्र अरुण कुमार ने बताया कि मेरे भाई दीपक कुमार और पिताजी जगनारायन महतों मुझे कहा की तुम मेरा बेटा नही हैं । तुम्हे किसी चीज में हिस्सा नहीं देगें । इसी बात को लेकर बक झक हुई। इसी पर मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरी पत्नी औऱ हम को बुरी तरह मेरा भाई और पिताजी ने मारा जो बेहोश होकर सड़क पर गिरी हुई है । इधर घटना की सूचना मिलेते ही भगवानपुर पुलिस पहुँच कर तहकीकात सुरु कर दी हैं