जमशेदपुर: परसुडीह क्षेत्र के डोकाटोला में रविवार को गरीब व जरुरतमंद परिवार के बीच दोपहर को खिचडी का वितरण किया गया़ वहीं धातकीडीह ठक्कर बाप्पा क्लब प्रांगण में जरुरतमंदों को चिकन-भात खिलाया गया. उक्त दोनों जगहों पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के सहयोग से जरुरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी़ इस दौरान श्री सिंह ने लोगों से अनिवार्य रुप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही कारगर उपाय है़ सेवा कार्य में शिव चरण टुडू, शिव हांसदा, निमार्इ दास, गोविंद, नरेंद्र सिंह, संजय कंसारी, कमलेश मुखी, सागर मुखी आदि ने योगदान दिया.