*कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट की घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए दोषियों के खिलाफ उपायुक्त ने थाना प्रभारी को दिया सख्त कारवाई करने का दिया आदेश।*
=================
*सिमडेगा- कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ड्रेसर भीम साहू के साथ विगत 31 दिसंबर को हुई मारपीट की घटना को उपायुक्त, सिमडेगा श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने गंभीरतापूर्वक लेते हुये दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश कोलेबिरा थाना प्रभारी श्री रमेश्वर भगत को दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवा के दौरान किसी भी स्वास्थ्य कर्मी से इस तरह की हिंसा की घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ज्ञात हो कि 31 दिसंबर 2019 को कोलेबिरा स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट की घटना के बाद विगत 02 जनवरी 2020 को स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी सेवाएं कर्मियों ने विरोध में बंद कर दिया था इस वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। वहीं उपायुक्त के आदेश के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि दोषियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।*