रिपोट : चन्दन शर्मा
नावकोठी (बेगूसराय):-थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौरीपुर गांव से शराब निर्माण करने की सामग्री जब्त,बनाने वाला कारोबारी भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि अरूण चौधरी के घर से देशी शराब बनाने की सामग्री जप्त की गयी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना मिला कि कारोबारी शराब निर्माण कर रहा है । उसी दौरान छापामारी की गयी जिसमे गैस चुल्हा,दो गैस सिलेन्डर,एलम्युनियम का बर्तन तथा 3 लीटर देशी शराब बरामद किया गया । इस छापामारी में खामश चौधरी के साथ एएलटीएफ की टीम शामिल थी। छापामारी के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा।
वहीं प्रखण्ड क्षेत्र के ही विष्णुपुर से ही मनीष कुमार को नशे की हालत में हंगामा करते हुए, शराब पीकर हंगामा करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या अंकित कर जेल भेज दिया गया।