नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता।
क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक परिसर स्थित विमर्श कक्ष में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला सह शाह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने की।इस दौरान बीएमसी गोपाल शर्मा ने उपस्थित आशा बहुओं के साथ दस्त नियंत्रण के लिए ओआरएस जिंक का प्रयोग करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में बच्चों में दस्त का प्रकोप बढ़ जाता है बच्चों एवं उसके अभिभावकों को भोजन से पहले हाथ धुलाने का प्रशिक्षण आशा कर्मियों को दिया गया। ओआरएस और जिंक से लाभ के संबंध में जानकारी दी।इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी दस्त नियंत्रण पखवारा चल रहा है।जिसके तहत सभी आंगनबाड़ी और टीकाकरण सेंटर पर ओ आर एस और जिंक उपलब्ध है जिसका वितरण करना है।उन्होंने कहा कि ओआरएस और जिंक का क्षेत्र में उचित उपयोग नहीं हो रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा गर्मी के मौसम में उल्टी और दस्त की शिकायत आती है।यदि ससमय ओआरएस का वितरण और उपयोग किया जाए तो उल्टी- दस्त से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बच्चों की मृत्यु दर में भी ओ आर एस का उपयोग करने पर कमी हो सकती है।उन्होंने सभी उपस्थित सेविकाओं को ओ आर एस और जिंक का वितरण और उपयोग करने संबंधी जानकारी दी।इस दौरान बीएचएम आशुतोष गांधी, बीसीएम सुशील कुमार, काउंसलर राजकुमार सिन्हा,पप्पू कुमार सहित क्षेत्र के सभी आशा बहु उपस्थित थे।