दलित साथ धोखाधड़ी कर उप मुखिया कर रहा शौचालय निर्माण..रोकने पर मुकदमें में फंसाने का दिया धमकी
अजय शास्त्री
बेगूसराय छौराही प्रखंड क्षेत्र के ऐजिनी पंचायत अंतर्गत गंगा गांव निवासी शांति राम के भूमि में पंचायत के उप मुखिया के द्वारा ठगी कर बास् के भूमि में अवैध ढंग से धोखा देकर सार्वजनिक शौचालय बनाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त दलित ने आवेदन देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी छौराही को पंचायत के उप मुखिया सह वार्ड 5 के वार्ड सदस्य मधु कांत दास मेरे भूमि में अवैध ढंग से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शुरू कर दिया। मैंने जब मना किया तो मुझे मुकदमा की धमकी देते हुए कहता है कि तुझे पूरे परिवार को फसा दूंगा कभी होश नहीं होने दूंगा। जबकि कानूनन सार्वजनिक शौचालय यदि सरकारी योजना से बनता है तो सर्वप्रथम एनओसी लिया जाता है ऐसा कुछ भी नहीं है। साथ ही अंचलाधिकारी से अपने स्तर से जांच कर उक्त उप मुखिया पर कार्रवाई करने और सार्वजनिक शौचालय निर्माण को रोकने की गुहार दलित ने लगाया है।