दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अगर मतदाताओं ने मुझे चुना तो मैं सरकार से समान काम के समान वेतन की लड़ाई लड़ लूंगा :संजय कुमार मिश्र महागठबंधन प्रत्याशी
बेगूसराय/ अजय शास्त्री – दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता के नाम अपील में संजय कुमार मिस्र (वरीय अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय, मधुबनी) दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र काँग्रेस महागठबंधन का प्रत्याशी है। उनका कहना है कि मिथिलांचल के मूलभूत समस्याओं की तरफ आप सभी मतदाताओं का ध्यान आकृष्ट करवाना चाहता हूँ। बेरोजगार स्नातक, शिक्षा व्यवस्था, प्राथमिक शिक्षा से महाविद्यालय स्तर तक शिक्षक एवं प्रोफसरों की घोर कमी, मदरसा एवं संस्कृत शिक्षकों की देयनीय स्थिति, नियोजित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, पुस्तकालयध्यक्षों का शोषण, दोहन एवं प्रताड़ना वित्तरहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों की समस्या प्रतिदिन खराब होती जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि वर्तमान समय में ठगा महसूस कर रहे हैं, शिक्षित बेरोजगार, किसान का आर्थिक स्थिति देयनीय है। मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में हजारो स्वीकृत पद रिक्त पड़ा है। नये रोजगार का अवसर बन्द है। सुता मिल, चीनी मिल, अशोक पेपर मिल में कार्यरत कर्मी बिना वेतन के सेवानिवृत हो चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा मैथिली शिक्षकों का पदस्थापन नहीं किया गया। सभी विभागों में स्थायी पदों की समाप्ति कर दी गई है। उनका कहना है कि मैं कॉँग्रेस महागठबंधन का प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हूँ। आप सभी स्नातक मतदाताओं के समस्या के समाधान हेतु सड़क से सदन तक संघर्ष हेतु कटिबद्ध रहेंगे। बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाकर मिथिलांचल के सर्वागीण विकास हेतु कृत संकल्पित करूंगा। दरभंगा स्नातक क्षेत्र के सभी मतदाताओं से विनम्र अपील