बिरसा नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी एससी एसटी शशि बाला भेंगरा का हुआ स्वागत
आज बिरसा नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी एससी एसटी शशि बाला भेंगरा का केंद्रीय शांति समिति सदस्य प्रमोद तिवारी जनमोर्चा नेता विधायक प्रतिनिधि एम चंद्रशेखर राव राजू बेदी फादर टुली ने थाना प्रभारी प्रभात कुमार के समक्ष स्वागत किया
प्रमोद तिवारी ने बताया कि आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि थाना प्रभारी एससी एसटी शशि बाला भेंगरा आने वाले समय में कीर्तिमान स्थापित करेंगे साथ ही साथ उन्होंने एसएसपी प्रभात कुमार को भी बधाई दी