उपायुक्त गणेश कुमार।
✍निजाम खान
जामताड़ा: शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिले में लगभग 130 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है।
प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानो को यह निर्देश दिया गया है कि अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे। किसी प्रकार की भी विधिव्यवस्था भंग होने पर अथवा उसकी सुचना मिलने पर उसके समाधान की त्वरित कार्रवाई करेंगे साथ ही उसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे।
प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पदाधिकारी व जवानो को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने का भी निर्देश दिया गया है।कर्तव्यहीनता के दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।