तारा पब्लिक स्कूल हाता में दीपावली के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता किया गया ।इस प्रतियोगिता में दीवाली धमाका ग्रुप ,पटाखा ग्रुप, रंगोली ग्रुप , Twinkling स्टार ग्रुप ,कर्लस ग्रुप ,स्मार्ट ग्रुप ,रायजिंग स्टार ग्रुप तथा पेंटिंग ग्रुप आठ समुह में बांटा गया था ।इसमें हर ग्रुप के बच्चे बहुत सुंदर सुंदर रंगोली बनाया ,जिसे निर्णायक मंडली में विश्वामित्र खंडायत , हैम पात्र, शुक्रा सिंह सरदार तथा हेमंती महाली को चुनने में कठिन लगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान Twinkling स्टार ग्रुप ,द्वितीय स्थान पटाखा ग्रुप तथा तृतीय स्थान कर्लस ग्रुप को चुना गया ।सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र ने दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को अभिभावकों के उपस्थिति में पटाखे तथा फुलझड़ी छोड़ने को कहा ।इस अवसर पर शिक्षक शुक्रा सिंह सरदार,सपन पात्र, विश्वामित्र खंडायत,मानस शर्मा ,अंबुज प्रमाणिक , मिहिर गोप,प्रसनजीत विश्वास, शिक्षिका हैमंती महाली,जैनिद होरो, कहकशां परवीन,असरन सोय,पानमुनी भुमिज , बबिता टुडूतथा जसमीन मूर्मु एवं सरला मूर्मु आदि उपस्थित थे।