तारा पब्लिक स्कूल हाता में गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य कमलेश मिश्र ने गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ।इस अवसर कमलेश मिश्र ने कहा कि प्लास्टिक मनुष्य एवं सभी जीव-जन्तुओं के लिये बहुत हानिकारक है। इसकी रोकथाम से ही इससे निजात पाई जा सकती है। आज समाज के हर व्यक्ति को पॉलिथीन के उपयोग से बचना चाहिए तभी हम इस समस्या से छुटकारा पा सकेंगे।इस अवसर पर शिक्षक शुक्रा सिंह सरदार, हेम पात्र ,सपन पात्र तथा शिक्षिका कहकशां जबिन ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर बच्चों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने आस पड़ोस में स्वच्छता अभियान चलाया तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का शपथ लिए। इस अवसर पर शिक्षक मानस शर्मा, अंबुज प्रमाणिक, मिहिर गोप, प्रसनजीत विश्वास, शिक्षिका हैमंती महाली,जैनिद होरो, बबिता टुडू, असरन सोय,पानमुनी भुमिज तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।