रिपोर्ट, टुनटुन कुमार सिंह, मोतिहारी
मोतिहारी 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम बेलडरवा के समीप 195 पैकेट (प्रति पैकेट 100 ग्राम) भिंडी के बीज के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान भारतीय नागरिक रामजी साह, उम्र 42 वर्ष के रूप में किया गया है l आपको अवगत कराते चले कि तस्करी में सीमावर्ती क्षेत्र की जनता, दुकानदार विक्रेता, महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है l आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए समान को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जायेगा l