निजाम खान
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बनकाठी पंचायत के बनकाठी,धोबना,जीतुहीड़,अगैया,महेशपुर,रामपुर सहित लगभग सभी गांवों में स्ट्रीट लाइट हाथी के दांत बने हुए हैं।आपको बताते चलें पंचायत के सभी गांवों में एक -दो स्ट्रीट लाइट छोड़कर लगभग सभी स्ट्रीट लाइट खराब अवस्था में पड़ा है.स्ट्रीट लाइट खराब रहने की वजह से ग्रामीणों को रात के अंधेरे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.इस पर ग्रामीणों ने तत्कालीन पंचायत सचिव सरकार हेम्ब्रम, तथा पंचायत के मुखिया निरासी हेम्ब्रम पर गुणवत्ताहीन स्ट्रीट लाइट लगाने का आरोप लगाया है.ग्रामीणों की माने तो तत्कालीन पंचायत सचिव व मुखिया दोनों स्ट्रीट लाइट के राशी का बंदरबांट कर डकार लिया.जिसका परिणाम आमजनों को भुगतना पड़ रहा है.बताते चले सरकार हेम्ब्रम अभी नाला प्रखंड के दलाबाड़ और महेशमुंडा पंचायत के पंचायत सचिव के पद पर पदस्थापित है.ग्रामीणों की माने तो गांव में सभी स्ट्रीट लाइट गुणवत्ता हीन रहने की वजह से लगाने के महज 15-20 दिन या कुछ लाइट लगभग 1 महीना बाद स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है.धोबना निवासी लखींद्र हेम्ब्रम, अगैया निवासी दीलीप हांसदा, बनकाठी निवासी रूप कुमार चौपदार,जीतुहीड़ निवासी सुभाष बागती,नित्यगोपाल मंडल,महेशपुर निवासी गोलाम मुस्तफा, बलराम मिर्धा, राम प्रसाद, रामपुर निवासी माधव मंडल आदि ग्रामीणों ने कहा जब स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही थी तब काफी आस जगी थी कि अब गली में आवाजाही करने में रात के अंधेरे से छुटकारा मिलेगी.पर सारे सपने में पानी फिर गया.सिर्फ और सिर्फ पंचायत सचिव व मुखिया की मिलीभगत से जेब की भरपाई हुई.ग्रामीणों ने कहा की मुखिया को भी बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी लाइट नहीं लगाई जा रही है.सिर्फ बताया जा रहा है लगा दी जाएगी.लेकिन लगाई नहीं जा रही है.इससे ग्रामीणों में मुखिया के प्रति भी काफी रोष देखा गया.गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मुखिया का ऑफिशयल कार्य उनके पति अपिसर हेम्ब्रम देखते है. बताते चलें ऑपिसर हेंब्रम झामुमो का नेता भी है.बताया गया कि निरासी हेम्ब्रम नाम मात्र मुखिया है.इस संबंध में पंचायत सचिव सरकार हेम्ब्रम ने कहा ग्रामीण ऐसे ही बोलता रहता है.वही इस संबंध में मुखिया के पति अपिसर हेम्ब्रम ने कहा कि लॉकडाउन के कारण स्ट्रीट लाइट मरम्मत नही करा पा रहे है.ऐसे में मामला जांच का विषय बनते दिखाई दे रहा है.