✍निजाम खान
■ *उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र. से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार ने गणतंत्र दिवस 2020 की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान जामताड़ा में आज दिनांक 25.01.2020 को फाईनल परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया।*
■ *उपायुक्त ने झंडोतोलन किया, साथ ही परेड की सलामी ली।*
आज दिनांक 25.01.2020 को जामताड़ा जिला स्थित गांधी मैदान, जामताड़ा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर विभिन्न प्लाटूनों यथा जिला पुलिस बल, आईआरबी.1 बटालियन एवं जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र.छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों के द्वारा की जा रही परेड रिहर्सल की तैयारियों का निरीक्षण उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार( भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार(भा. पु. से.) ने संयुक्त रूप से किया।
*16 प्लाटून इस बार परेड में शामिल होकर परेड की शोभा में चार चांद लगायेंगे।*
विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रा परेड रिर्हसल में अभ्यास कर रहें हैं। परेड रिहर्सल में आईआरबी.1 झिलुवा, जिला पुलिस बल, सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की एनसीसी टीम, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, आवासीय विद्यालय दुलाडीह, जवाहर नवोदय विद्यालय, डीएन एकेडमी की बैंड पार्टी एवं टीम, संत जोसेफ स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, भारत स्काउट भारत गाइड, संत एंथाॅनी स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, आश्रम बालिका विद्यालय एवं विवेकानंद इंस्टीच्यूशन के छात्र.छात्राएं परेड अभ्यास प्रथम समादेशक के रूप में सार्जेंट मेजर श्री कामेश्वर राम एवं डीएन एकेडमी के निदेशक श्री प्रदीप भैया के निर्देशन में कर रहें हैं।
*प्लाटूनों नर्वस नहीं हो, आत्मविश्वास के साथ एक कदमताल में चलें- पुलिस अधीक्षक*
पलिस अधीक्षक ने प्लाटूनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 23.01.2020 के परेड की तुलना में काफी बेहतर रहा है, प्लाटूनों को नर्वस नहीं होना है पूरे विश्वास के साथ सलामी दें ।परेड में एक कदम ताल में चलें, निश्चित देरी बनाकर चलें।
*उपायुक्त ने प्लाटूनों को सराहा कहा कि*
आप सभी लोग अच्छा कर रहें हैं, थोड़ा और सुधार की जरूरत है, सार्जेंट मेजर के निर्देशन में आपलोगों का अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
इस मौके पर अवसर पर नजारत उप समाहर्ता श्री विजय केरकेट्टा, सार्जेंट मेजर श्री कामेश्वर राम, डीएन एकेडमी के निदेशक श्री प्रदीप कुमार भैया, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अक्षय कुमार तिवारी एवं खेल शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद थे।