डीलरों ने ई-पोस मशीन से अनाज वितरण पर रोक के लिए उपायुक्त से लगाई गुहार
Jamtara: इस समय पूरा विश्व चीन से फैले नवल कोरोना वायरस से भयभीत है। इस भयंकर महा बीमारी से पूरे विश्व के लोग भयभीत है। नवल कोरोनावायरस को लेकर के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के फेयर प्राइस डीलर्स ने चिंता जाहिर की है ।डीलरों का कहना है नवल कोरोनावायरस जबतक खत्म नहीं हो जाता है तब तक ई पोस मशीन से अनाज का वितरण पर रोक लगनी चाहिए। तब तक के लिए ऑफलाइन सेल रजिस्टर के माध्यम से अनाज का वितरण किया जाना चाहिए ।इस संबंध में डीलरों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी व उपायुक्त से मांग किया है। ई-पोस मशीन से अनाज वितरण पर रोक के लिए मुख्य रूप से फेयर प्राइस के कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष संपा राय, प्रखंड सचिव श्यामा पद दास, पवित्र माजी, गोविंद,अनंत मंडल, सुशील सिंह ,अनूप सिंह ,चंचल मंडल,दुलाल बावरी, बेबी रविदास, मनिका दास, गोराई दास डोम आदि ने मुख्य रूप से मांग किया है।