निजाम खान
उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत द्वारा आज घाटशिला प्रखंड का भ्रमण कर रूर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि घाटशिला प्रखंड में रूर्बन मिशन के तहत काशीदा व धरमबहाल क्लस्टर में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त द्वारा काशीदा ग्राम में हेरिटेज विलेज निर्माण तथा काशीदा ग्राम में ही बने मार्केट काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा रूर्बन मिशन के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान रूर्बन के एरिया प्लान एक्सपर्ट शीतल कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
https://youtu.be/La-ByyW0pYg