आज दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में एम0 ओ0 यू0 संबंधित बैठक की गई। जिसमें 30 आंगनवाड़ी केन्द्रों के रेनोवेशन के कार्यान्वयन हेतु तेजबहादुर सिंह भण्डारी,उप महाप्रबंधक (सी0एस0आर0),इंडियन ऑयल कॉपर्रोरेशन लिमिटेड, पाईपलाईन्स प्रभाग,पूर्वी क्षेत्र पाईपलाईन्स,14 ली रोड,कोलकाता के साथ जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से श्रीमति स्नेह कश्यप,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जामताड़ा के द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा,उप विकास आयुक्त,जामताड़ा की उपस्थिति में किया गया। एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर के उपरांत उक्त चयनित चयनित 30 आंगनवाड़ी केन्द्रों में रेनोवेशन कार्य किया जायेगा। जामताड़ा प्रखंड के गायछांद, शहरडाल, पियालसोला, बेवा, बोरमा, रानीगंज, शहरपुरा, पिपला, बुधुडीह, अमलाचातर, कुशबेदिया करमाटांड प्रखंड के कालाझरिया, सुग्गापहाड़ी, सहजपुर, सुन्दरजोरिया, जेरोपहाड़ी, मोहनपुर, पहाड़डीह, नाला प्रखंड के क्रिष्टोपुर, गुस्रूकाटा, कुलडंगाल, कुंजबोना एवं कुण्डहित प्रखंड के सुद्राक्षीपुर-1,2 एवं 3, मरमागा, जोंकपहाड़ी, सिंगारपुर,पंचमोहली एवं खाजुरी-1 गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल बनाया जायेगा।उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि इससे उस आंगनवाड़ी का वृहत विकास होगा। साथ ही बताया गया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में 1.5 लाख रुपया से आंगनबाड़ी केंद्र का विकास किया जाएगा। बैठक में ओम कृष्ण ठाकुर,नरेश कुमार मीणा, शंभूनाथ कुमार डे,संजय कुमार सिंह एवं मौजूद थे।